क्या पुलिस महीने में लेती है 25 हज़ार रुपए अवैध खनन का ठेकेदार कौन
लेनदेन का कथित ऑडियो वायरल होने से कड़ा धाम थाना पुलिस की हो रही किरकिरी
आदर्श सहारा टाइम्स
कौशाम्बी। तहसील क्षेत्र में आए दिन अवैध मिट्टी खनन को लेकर खबरें देखने और सुनने को मिलती रहती हैं किंतु जिम्मेदार कार्यवाही करने से परहेज करते हैं अवैध खनन के इस खेल में अब पुलिसिया साथ गांठ की भी बू आने लगी है जिसका कारण सोशल मीडिया में वायरल हुआ एक ऑडियो है जिसमें खनन माफिया द्वारा अवैध खनन करने के लिए बाकायदा थाने में माहवारी पहुंचाई जाने की बात कही जा रही है, वायरल ऑडियो में एक 2, 4 नहीं बल्कि पूरे 25 हज़ार रुपए एक महीने के थाने में देने पड़ते हैं…
कडा धाम थाना क्षेत्र के ख्वाजा कड़क शाह,देवीगंज, लेहदरी व अलीपुर जीता में आए दिन सरकारी जमीनों पर जेसीबी और ट्रैक्टर ट्रालियों की गड़गड़ाहट सुनने को मिलती है जिसके चलते लगातार प्रकृति का दोहन तो हो ही रहा है सरकारी राजस्व का भी भारी नुकसान हो रहा है ताज्जुब की बात तो यह है कि स्थानीय पुलिस अवैध तरीके से हो रहे इस मिट्टी खनन के कार्य से पूरी तरह से अनजान बने रहने का ढोंग करती है अवैध मिट्टी खनन के इसी खेल का ताना-बाना बुनता सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल हुआ है। वायरल ऑडियो में दो लोग आपस में बात कर रहे हैं जिसमें एक पक्ष जोकि जेसीबी संचालक बताया जा रहा है कहता है कि हर महीने कड़ा धाम थाने में ₹25000 रुपए अवैध खनन के लिए दिए जाते हैं यही नहीं जेसीबी संचालक 2 से 3 अन्य लोगों का भी नाम गिनाता हैं जो इस अवैध मिट्टी खनन में संलिप्त है और स्थानीय पुलिस को यह रकम समय दर समय पहुंचते हैं, हालांकि हमें वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करते वायरल ऑडियो ने कहीं ना कहीं स्थानीय पुलिस की कार्य प्रणाली पर एक बड़ा सवालिया निशान खड़ा कर दिया है।
