कोरियो गांव में हुआ इनामी दंगल का आयोजन
आदर्श सहारा टाइम्स
सिराथू(सहज शक्ति) कड़ा विकास खण्ड के कोरियों गांव के एक दिवसीय मेले का आयोजन सोमवार को हुआ।विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मोहनदास बाबा मेला कमेटी द्वारा इनामी दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें आसपास के ही नही बल्कि गैर प्रांतों के भी तमाम नामचीन पहलवानों ने हिस्सा लिया और अपनी कुश्ती कला का प्रदर्शन किया। कमेटी के अध्यक्ष धनराज सिंह अखिल प्रताप सिंह शैलानी सिंह राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने फीता काटकर इनामी दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।कार्यक्रम का संचालन शैलेन्द्र सिंह ने किया वहीं अशोक सिंह व शिशुपाल सिंह ने रेफरी की भूमिका निभाई।दंगल प्रतियोगिता में महिला पहलवानों की कुश्ती आकर्षण का केंद्र रही।फाइनल व निर्णायक कुश्ती राजेश टेवां और लाला कानपुर के बीच लड़ी गई जिसमें राजेश ने लाला को पटखनी देकर चैंपियन का खिताब अपने नाम किया वहीं महिला पहलवानों की निर्णायक कुश्ती बेबी प्रयागराज व प्रिया कानपुर के बीच लड़ी गई जिसमें बेबी ने बाजी मारी।मेले में सजे मीना बाजार में महिलाओं व बच्चों ने जमकर खरीददारी की और चाट-फुल्की व झूले का आनन्द लिया।कमेटी द्वारा विजेता व उपविजेता पहलवानों को आकर्षक पुरस्कार व नगदी देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर ग्राम प्रधान महेश प्रसाद, पूर्व प्रधान बब्बू सिंह, अखिलप्रताप सिंह, रामबरन सिंह, मदन सिंह, वैभव सिंह, बीरेन्द्र शंकर , रणजीत यादव वीरा ठाकुर आदि लोग उपस्थित रहे।
