बारिश का कहर कच्चा मकान भरभरा कर गिरा,युवती की दबकर मौत, मचा कोहराम
मांडा के चिलबिला गांव की घटना
मेजा,प्रयागराज। मंगलवार रात से लगातार हो रही भारी बारिस और तेज हवाओ का कहर जारी है। बारिस व हवाओ के कारण चिलबिला गाव मे कच्चा मकान भरभरा कर गिर गया।इसमें दबकर एक युवती कि दर्दनाक मौत हो गई।इससे परिजनों मे कोहराम मच गया है।पुलिस शव पीएम भेजनें कि कार्यवाही मे जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक,मांडा थाना क्षेत्र के चिलबिला गांव के रहने वाले कमला शंकर यादव कि 20 बर्षीय बेटी प्रिया यादव अपने कच्चे मकान मे बैठी थी। तेज बारिस और हवाओ के कारण कच्चा मकान अचानक भर भरा कर गिर गया। मकान के नीचे प्रिया दब गई।परिजनों सहित आसपास के लोगो ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला,लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई। इससे परिजनों मे कोहराम मच गया है। सूचना पर दीघीया चौकी प्रभारी विक्की गुप्ता मय फोर्स मौके पर पहुँचे। समाचार लिखे जाने तक पुलिस शव कब्जे के लेकर पोस्टमार्टम कि कार्यवाही मे जुट गई है। घटना कों लेकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।पूरे गांव मे मातमी सन्नाटा छा गया है। घटना
मेजा,प्रयागराज। मंगलवार रात से लगातार हो रही भारी बारिस और तेज हवाओ का कहर जारी है। बारिस व हवाओ के कारण चिलबिला गाव मे कच्चा मकान भरभरा कर गिर गया।इसमें दबकर एक युवती कि दर्दनाक मौत हो गई।इससे परिजनों मे कोहराम मच गया है।पुलिस शव पीएम भेजनें कि कार्यवाही मे जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक,मांडा थाना क्षेत्र के चिलबिला गांव के रहने वाले कमला शंकर यादव कि 20 बर्षीय बेटी प्रिया यादव अपने कच्चे मकान मे बैठी थी। तेज बारिस और हवाओ के कारण कच्चा मकान अचानक भर भरा कर गिर गया। मकान के नीचे प्रिया दब गई।परिजनों सहित आसपास के लोगो ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला,लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई। इससे परिजनों मे कोहराम मच गया है। सूचना पर दीघीया चौकी प्रभारी विक्की गुप्ता मय फोर्स मौके पर पहुँचे। समाचार लिखे जाने तक पुलिस शव कब्जे के लेकर पोस्टमार्टम कि कार्यवाही मे जुट गई है। घटना कों लेकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।पूरे गांव मे मातमी सन्नाटा छा गया है।
