मांडा में दीवार के ऊपर से गिरने से मजदूर की हुई मौत, मचा सनसनी
आदर्श सहारा टाइम्स
मांडा ,प्रयागराज। मांडा थाना अंतर्गत ग्राम तीसेन तुलापुर में एक मजदूर जो की दीवार का निर्माण कर रहा था कुछ ऊंचाई से गिरने गया आनन-फानन में ग्रामीण इलाज के लिए शहर ले जा रहा थे मजदूर की रास्ते में ही मौत हो गई और उसके शव को उसके परिजन वापस गांव में ले आए है। देखते ही देखते लोगों की भीड़ जुट गई ।
प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक दूधनाथ पुत्र राम आधार पासी उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम कोषडा कला थाना मांडा घर की दीवार के ऊपर चढ़ा था अचानक दीवार के ऊपर से नीचे गिर पड़ा आनन फानन में उठाकर अस्पताल लेजा रे रास्ते में दम तोड़ा।
सूचना पर मांडा थाना प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज कर जांच पड़ताल में जुटे। परिजनों का कहना है कि दूधनाथ मजदूरी करके परिजनों का पेट पालता था लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल।
