परानीपुर साधन सहकारी समिति पर खाद नदारत, किसानो की बढ़ी परेशानियां
बढी कीमतों पर खाद लेने के लिए किसान मजबूर
प्राइवेट खाद विक्रेताओं की बल्ले बल्ले, अच्छा मुनाफा कमा रहे खाद विक्रेता
आदर्श सहारा टाइम्स
मेजा प्रयागराज । जहां एक तरफ किसानों के लिए भाजपा सरकार की तरफ से तोहफा दिया जा रहा है वही सचिवों की लापरवाही की वजह से किसानों को यूरिया खाद के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। न्याय पंचायत परानीपुर के साधन सहकारी समिति परानीपुर का है जहां एक बार यूरिया खाद का वितरण किया गया उसके बाद अभी तक समिति पर यूरिया की खेप नही आ सकी जिसकी वजह से किसानों को यूरिया के लिये प्राइवेट दुकानो से मजबूर हो कर अच्छी कीमतों पर खाद लेना पड़ रहा है। जिससे प्राइवेट दुकानदारों को अच्छा मुनाफा मिल रहा है ₹280 जहां समितियों पर यूरिया खाद का रेट है वहीं 400 ₹500 प्रति बोरी प्राइवेट दुकानों पर बिक्री की जा रही है। लेकिन ऐसे दुकानदारों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। अन्य समितियों पर यूरिया खाद की दूसरी खेप भी पहुंच चुकी है लेकिन साधन सहकारी समिति परानीपुर में एक बार के बाद अभी तक यूरिया खाद नकारत रही। किसानों का आरोप है कि सचिन की लापरवाही से यूरिया की दूसरी खेप चोरी से बेच दी गई।जिसकी वजह से किसानो की परेशानियां बढ़ गई है। आखिर ऐसे सचिवों पर कब होगी कार्रवाई किसानों की समस्या को कब मिलेगा निदान।
