श्रावण मास शुक्ल पक्ष की द्वितीया पर हुआ रुद्राभिषेक
पी एम ए के मेक इन इंडिया के तहत लघु उद्योग का हुआ उद्घाटन
आदर्श सहारा टाइम्स
मांडा, प्रयागराज।श्रावण माह में ग्राम सभा चकडीहा में अश्वनी कुमार पाण्डेय के यहां भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक पंडित देवेंद्र द्विवेदी और शिवकांत दुबे के द्वारा किया गया । साथ ही लघु उद्योग बिजनेस का उद्घाटन भी किया गया ।
पी एम ए के मेक इन इंडिया के तहत अश्वनी कुमार पाण्डेय ने लघु उद्योग का बिजनेस शुरू किया जिसके तहत घरेलू मसाला , चायपत्ती आदि की पैकिंग करके मार्केट में सप्लाई किया जाएगा । यह बिजनेस शुरू होने से गांव की गरीब महिलाओं को छोटा रोजगार भी मिलेगा और कई परिवारों की रोजी रोटी की भी व्यवस्था भी हो जाएगी ।
अश्वनी पांडेय ने कहा कि गांव की महिलाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराना हमारा मुख्य उद्देश्य है । इस मौके पर समाजसेवी अमरेंद्र प्रताप सिंह , राम सागर विश्वकर्मा पत्रकार, पिंटू विश्वकर्मा पत्रकार, आयुष पाण्डेय ,अनूप पांडेय, ओम पाण्डेय , हरिकांत मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे ।
