बरहा कला, में बाढ़ से हालात बदतर, दर्जनों घर जलमग्न, फसलें तबाह
आदर्श सहारा टाइम्स
दिघिया(प्रयागराज) । प्रयागराज जनपद के मेजा तहसील अंतर्गत बरहा कला व, बबुरा ढिलिया इलाके में भारी बारिश के बाद बाढ़ ने विकराल रूप धारण कर लिया है। बीती रात हुई मूसलधार बारिश के चलते दर्जनों घर पानी में डूब गए हैं, और सैकड़ों परिवारों के सामने विस्थापन का खतरा मंडरा रहा है। क्षेत्र की प्रमुख नकदी फसल—धान—पूरी तरह से जलमग्न हो चुकी है, जिससे किसानों की कमर टूटने के कगार पर है।
ग्रामीणों के अनुसार, क्षेत्र में जलनिकासी की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है, जिसके कारण हजारों बीघा भूमि में रोपी गई धान की फसल बर्बादी के मुहाने पर पहुंच गई है। बरहा कला ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि राजेश्वर यादव, विनय बिंद (जिला सचिव जमुनापार, सपा) , रवि बिंद गुड्डू यादव, रिकू यादव, उमेश कुमार, बबलू यादव, और अनुज बॉस सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है, और यदि यही स्थिति बनी रही तो शाम तक हजारों घरों में पानी घुस सकता है।
स्थानीय लोग प्रशासन से तत्काल मदद की गुहार लगा रहे हैं। ग्रामीणों ने सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो और तस्वीरें साझा कर सरकार और आपदा प्रबंधन विभाग से राहत व बचाव कार्य की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते कोई कदम नहीं उठाया गया, तो सैकड़ों परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पलायन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
ग्रामीणों की मानें तो केवल फसलें ही नहीं, बल्कि रोजमर्रा की ज़िंदगी भी पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो चुकी है। पानी में डूबे घरों में रहना मुश्किल हो गया है, और पीने के पानी से लेकर खाने-पीने की वस्तुओं तक का संकट खड़ा हो गया है।
प्रशासन की प्रतिक्रिया का इंतज़ार
अब तक जिला प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक राहत अभियान शुरू नहीं किया गया है, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश और चिंता दोनों बढ़ रहे हैं। लोगों ने मांग की है कि क्षेत्र में के राशन, चिकित्सा सहायता और तात्कालिक शिविरों की व्यवस्था की जाए।
