मोनाई में घर में फंखे के सहारे लटकता मिला महिला का शव, मचा हड़कंप
आदर्श सहारा टाइम्स
मांडा, प्रयागराज । मोनाई में घर में फंखे के सहारे लटकता मिला महिला का शव, मचा हड़कंप जानकारी अनुसार विद्युत कर्मी राम नरेश तिवारी की पत्नी उपासना तिवारी (36) का शव मोनाई गांव स्थित घर में फंखे के सहारे लटकता मिला है। रविवार दोपहर की घटना।
परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। इस खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।
उपासना तिवारी के दो छोटे बच्चे दिव्यांशु और श्रिष्टी का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पर दिघिया चौकी प्रभारी विक्की गुप्ता मय फोर्स मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटे।
