मांडा में जला ट्रांसफार्मर बना ग्रामीणों की परेशानी का कारण, 25 दिनों से अंधेरे में जीवन
आदर्श सहारा टाइम्स
दिघिया ,प्रयागराज । मांण्डा ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र ग्राम बघौरा खवासान में पिछले पच्चीस दिनों से जला हुआ ट्रांसफार्मर ग्रामीणों की मुसीबत का कारण बना हुआ है। गांव निवासी अजीत कुमार पुत्र बेनीलाल ने स्थानीय प्रशासन को एक प्रार्थना पत्र सौंपते हुए बताया कि प्रेम शंकर हरिजन के घर के पास स्थित ट्रांसफार्मर पूरी तरह जल चुका है, जिससे गांव में बिजली और पानी की आपूर्ति पूरी तरह से बाधित है।
ग्रामीणों का कहना है कि अंधेरे के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है और पानी की समस्या भी गंभीर हो गई है। वहीं, ट्रांसफार्मर के जल जाने के बाद से आस-पास के क्षेत्र में जहरीले जीव-जंतुओं और सांप-बिच्छुओं का खतरा भी मंडरा रहा है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द नया ट्रांसफार्मर लगवाया जाए ताकि ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं मिल सकें और उनका जीवन सामान्य हो सके।
