खाली जमीन पर जबरियन कर रहे हैं कब्जा, पीड़ित ने उपजिलाधिकारी को तहरीर देकर लगाई न्याय की गुहार
आदर्श सहारा टाइम्स
मांडा, प्रयागराज। रामसागर पुत्र स्व० बरमदीन निवासी ग्राम गोरैया खुर्द थाना माण्डा, तहसील-मेजा. जनपद-प्रयागराज का मूल एवं स्थायी निवासी है।
प्रार्थी मौजा हण्डिया, टप्पा-माण्डा की गाटा संख्या 548 रकबा 0.4240हे० का बतौर मालिक काविज व संक्रमणीय भूमिधर तनहा काश्तकार है। आराजी संख्या 548 रकबा 0.4240 हे0 के आंशिक भूमि पर प्रार्थी के पिता के मृत्यु के बाद विपक्षीगण सुरेश भारतीया पुत्र सूर्यलाल व श्यामलली पत्नी सुरेश भारतीया निवासी चपरतला टप्पा माण्डा अपने गेली मददगारों के साथ मिलकर अवैध रुप से कब्जा / अतिक्रमण कर क्षति पहुंचा रहे हैं। भूमि के सम्बन्ध में न्यायालय चकबन्दी अधिकारी सदर प्रयागराज गु० नं० 96/103 सन् 2019-2020 आदेश दिनांक 20.02.2020 व न्यायालय बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी प्रयागराज वाद सं0 0635/2020 आदेश दिनांक 12.08.2025 को प्रार्थी के पक्ष में निर्णय प्राप्त हुआ विपक्षी की अपील निरस्त की गई (नकल आदेश संलग्न प्रार्थना पत्र है)
यह कि विपक्षीगण उपरोक्त आराजी संख्या 548 रकबा 0.4240हे0 स्थित मौजा हंडिया, टप्पा-माण्डा में ना तो सहखातेदार हैं और ना ही उस भूमि से उनका कोई वास्ता सरोकार है। ना ही मेरे चक के अगल-बगल दूर तक उसका कोई चक है। पिछड़ा वर्ग के अन्तर्गत आता है एवं प्रार्थी शान्तिप्रिय एवं कानून को मानने वाला व्यक्ति है व विपक्षीगण अनुसूचित जाति के अन्तर्गत आता है।
यह कि विपक्षीगण अपने अनुसूचित जाति होने का नाजायज फायदा उठाते हुए SC/ST के अवैध मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हुए दबंगई व सरहंगई से लगातार प्रार्थी के उपरोक्त आराजीयात पर अवैध कब्जा किये जा रहे हैं। जो विधि विरुद्ध है। अपनी जमीन जोतने बोने जाता है तो उपरोक्त विपक्षीगण लाठी डण्डे व धारदार हथियार लेकर अमादा फसाद हो जाते हैं, जमीन-जोतने बोने में अवरोध उत्पन्न कर रहे हैं। और बची जमीन को कब्जाना चाहते हैं। जिससे प्रार्थी की अपूरणनीय क्षति हो रही है। विपक्षीगण दबंग किस्म के होने के कारण मना करने के बावजूद भी अमादा फौजदारी होते हैं। और जान-माल की धमकी देते हैं। जिससे कभी भी किसी संगीन घटना घटने की सम्भावना बनी है। अपनी भूमि के अवैध कब्जे के सम्बन्ध में दिनांक 23.7.2025 व दिनांक 28.08.2025 को व कई बार थाने व उपजिलाधिकारी महोदय को प्रार्थना पत्र दिया पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिससे विपक्षीगण का मनोबल बढ़ा हुआ है। किसी सक्षम अधिकारी द्वारा व राजस्व टीम गठित कर मौके पर स्थलीय व अभिलेखिय जांच की आख्या / रिपोर्ट मंगाकर प्रार्थी की उपरोक्त भूमि को अवैध कब्जा मुक्त कराना न्यायहित में होगा।
मेजा समाधान दिवस पर उपजिलाधिकारी को लिखित तहरीर देकर निवेदन किया कि सक्षम अधिकारी को निर्देशित करें कि राजस्व टीम गठित
भारतीया पुत्र सूर्यलाल व श्यामलली पत्नी सुरेश भारतीया के द्वारा किये गये अवैध कब्जे को हटाकर प्रार्थी की भूमि सं० 548 रकबा 0.4240 हे० स्थित मौजा हंडिया टप्पा-माण्डा कब्जा मुक्त कराने की लगाई गुहार।
