औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मांडा खास, प्रयागराज में भगवान विश्वकर्मा की भव्य पूजा संपन्न
आदर्श सहारा टाइम्स
दिघिया प्रयागराज । औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) मांडा खास, प्रयागराज में सोमवार को भगवान विश्वकर्मा की पूजा बड़े ही श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हुई। इस आयोजन में संस्थान के शिक्षकगण, कर्मचारी और छात्रगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
विशेष रूप से प्लंबर ट्रेड के अध्यापक अनिल सर के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। उन्होंने पूजा का संचालन किया और विद्यार्थियों को भगवान विश्वकर्मा के आदर्शों से प्रेरणा लेने का संदेश दिया।पूजन कार्यक्रम में प्लंबर ट्रेड के प्रशिक्षु विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिनमें प्रमुख रूप से —
सर्वेंद्र सोनकर, अनीश सोनकर, सौरभ कुमार सोनकर, अनीश कुमार सोनकर, अंश सोनकर, दीपक कुमार, सचिन, अरुण कुमार सोनकर, अभिमन्यु, अनुज, धीरज, रितेश विश्वकर्मा, राहुल कुमार, शिवम यादव और इंद्रदमन (ITI अध्यक्ष) शामिल रहे।
सभी विद्यार्थियों ने मिलकर कार्यशाला की मशीनों, औजारों और उपकरणों की पूजा की और तकनीकी कार्यों में सफलता एवं सुरक्षा की कामना की।
पूजन के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया, और एक संक्षिप्त सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ, जिसमें भक्ति गीतों और प्रेरणात्मक भाषणों के माध्यम से भगवान विश्वकर्मा के जीवन और योगदान को याद किया गया।
संस्थान के वातावरण में इस आयोजन से उत्साह और भक्ति का संचार हुआ, साथ ही विद्यार्थियों में तकनीकी शिक्षा को लेकर नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार हुआ।
