नगर पंचायत दारानगर कड़ाधाम प्रशासन द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के तहत गुरुवार को तिरंगा यात्रा निकाली गयी
आदर्श सहारा टाइम्स
कौशांबी । नगर पंचायत दारानगर कड़ाधाम प्रशासन द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के तहत गुरुवार को तिरंगा यात्रा निकाली गयी।अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं अध्यक्ष प्रतिनिधि अरुण केशरवानी की अगुवाई में नगर क्षेत्र में भव्य तिरंगा शोभा यात्रा निकाली गई।अध्यक्ष प्रतिनिधि अरुण केशरवानी के नेतृत्व में सैकड़ो देशभक्त कड़ा के कालेश्वर गंगा घाट से हाथों में तिरंगा लहराते हुए देशभक्ति की धुन पर झूमते नाचते कड़ा स्थित कारगिल शहीद गुलाबचंद सविता स्मारक स्थल पहुंचे।जहां पर अध्यक्ष प्रतिनिधि अरुण केशरवानी व अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार सिंह सहित सैकड़ो देशभक्तों ने वीर शहीद गुलाब चंद सविता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी शहादत को नमन किया।इस दौरान अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं भारतीय उद्योग व्यापार मंडल कौशांबी के जिलाध्यक्ष अरुण केशरवानी ने तिरंगा यात्रा में उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि हम सभी को भारतीय सेना के जवानों एवं उनके परिवार के लोगों की दिल से इज्जत करना चाहिए जहां भी वह दिखे हमें उनके सम्मान में सबसे पहले खड़े होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सैनिकों एवं उनके परिवार का सम्मान सर्वोपरि होना चाहिए। तिरंगा यात्रा के समापन के बाद अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी द्वारा यात्रा में शामिल हुए लोगों को जलपान कराया गया।इस अवसर वरिष्ठ लिपिक शिवम मौर्या, सुजीत मौर्या, उदय नारायण पांडेय, नीरज साहू, राहुल कुशवाहा, शोएब खान, अजीत पटेल, राम भोले पंडा, बृजेश विद्यार्थी, अनिल यादव, इदरीस अहमद, उमेश मौर्या, दिरगज मौर्या, अभिषेक मौर्या, मोहित पाण्डेय, उदयराज गौतम, सियम्बर पण्डा, बमभोला पण्डा, गोलू पण्डा, राजू केशरवानी, पीयूष मोदनवाल, श्यामू अग्रहरि सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
