इलाज के नाम पर मौत की डील – आदित्य हॉस्पिटल पर फूटा आक्रोश

इलाज के नाम पर मौत की डील – आदित्य हॉस्पिटल पर फूटा आक्रोश

आदर्श सहारा टाइम्स

कौशांबी। स्वास्थ्य सेवाओं की लापरवाही एक बार फिर जानलेवा साबित हुई। पिपरी थाना क्षेत्र के सरैया गांव की 26 वर्षीय पूजा पटेल की इलाज के दौरान मौत ने परिजनों को *झकझोर कर रख दिया। गुस्साए परिजनों ने निजी अस्पताल आदित्य हॉस्पिटल, तिल्हापुर मोड़ पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बुधवार को जमकर हंगामा काटा।* जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम साढ़े चार बजे प्रसव पीड़ा के चलते परिजन पूजा को सीएचसी चायल ले गए। शाम पांच बजे नॉर्मल डिलीवरी कराई गई। सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन कुछ देर बाद अचानक तबीयत बिगड़ने पर परिजन महिला को वहां से निकालकर आदित्य हॉस्पिटल ले गए। परिजनों का आरोप है कि पैसे जमा कराने के बावजूद न तो अस्पताल में इलाज की पर्याप्त सुविधा दी गई और न ही कोई काबिल डॉक्टर मौके पर मौजूद था। जब हालत गंभीर हुई तो देर रात महिला को निजी साधन से जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।मौत की खबर मिलते ही परिजन आक्रोशित हो उठे। बुधवार दोपहर पचासों की तादाद में लोग अस्पताल के बाहर एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। परिजनों ने अस्पताल संचालक और डॉक्टरों को जिम्मेदार ठहराते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल मामला जांच के दायरे में है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *