श्री छेदी लाल राजा राम साहू इंटर कॉलेज में रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन
आदर्श सहारा टाइम्स
कौशाम्बी। श्री छेदी लाल राजा राम साहू इंटर कॉलेज में गंगा गोमती संस्थान की ओर से रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और विशेष ग्राम पंचायत अधिकारी कड़ा रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के पूजन के साथ हुई। इसके बाद विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा स्वयं हाथों से बनाई गई राखियों का प्रतियोगिता आयोजित किया गया, जिसमें प्रथम स्थान प्रज्ञा ग्रुप, द्वितीय स्थान राजवीर ग्रुप तथा तृतीय स्थान अमनदीप ग्रुप को प्राप्त हुआ।
प्रतियोगिता के उपरांत विद्यालय की बालिकाओं ने मुख्य अतिथियों सहित अन्य गणमान्य लोगों को राखी बांधकर रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं। आए हुए अतिथियों ने विद्यालय परिवार की सराहना करते हुए कार्यक्रम की प्रशंसा की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्रबंधक निलेश कुमार साहू ने की, जबकि संचालन मोहम्मद आजादुद्दीन ने किया।
इस अवसर पर सुनील पांडे, महेश राजू मिश्रा, जितेन पांडे, प्रधानाचार्य हरिमोहन, जमील अहमद, निशा साहू, पल्लवी मिश्रा, काजल साहू, अंशिका, गंगा गोमती संस्था अध्यक्ष विनय पांडे सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
