मा.अध्यक्ष जिला पंचायत ने नव चयनित मुख्य सेविकाओं को नियुक्ति पत्र किया प्रदान

मा.अध्यक्ष जिला पंचायत ने नव चयनित मुख्य सेविकाओं को नियुक्ति पत्र किया प्रदान

बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की योजनाओं को धरातल पर उतारने में मुख्य सेविका की अहम भूमिका-मा.अध्यक्ष जिला पंचायत

आदर्श सहारा टाइम्स

कौशांबी ।  मा.अध्यक्ष जिला पंचायत कल्पना सोनकर, पूर्व विधायक संजय कुमार गुप्ता एवं सदस्य उ.प्र. अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग जितेन्द्र कुमार ने विकास भवन स्थित सरस हाल में आयोजित नवचयनित मुख्य सेविका नियुक्ति-पत्र वितरण कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।
मा.अध्यक्ष जिला पंचायत, पूर्व विधायक एवं सदस्य उ.प्र.अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग ने जनपद से नवचयनित 08 मुख्य सेविका-वर्षा सिंह, प्रियंका यादव, वंदना मिश्रा, प्रीति यादव, रितु, सुष्मिता सिंह, ज्योति मिश्रा एवं नीलम देवी को नियुक्ति-पत्र प्रदान किया।
मा.अध्यक्ष जिला पंचायत ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नवचयनित मुख्य सेविकाओं को हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की योजनाओं को धरातल पर उतारने में आप सब की अहम भूमिका है। आप लोग अपने दायित्वों का जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि मुख्य सेविकाएं, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं के बीच सेतु का कार्य करती हैं।
पूर्व विधायक ने कहा कि आप लोगों को बड़े भाग्य से यह अवसर मिला है। यह नियुक्ति-पत्र नही, यह सम्मान पत्र है। अपने कार्य क्षेत्र में जाए तो कर्तव्य पथ पर रहें। अपने दायित्वों का जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करें। व्यक्ति अपने अच्छे कार्यों से ही समाज में अपनी अलग पहचान बनाता है।
मुख्य विकास अधिकारी ने नव चयनित मुख्य सेविकाओं को बधाई देते हुए कहा कि जहां पर भी आपकी तैनाती हो, वहॉ पर अपने दायित्वों का जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन कर अपनी एक अलग पहचान बनाएं। कार्यक्रम का संचालन सी.डी.पी.ओ. सरसवा सतीश चंद्र ने किया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी/जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेन व्यास एवं सभी सी.डी.पी.ओ. एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *