पुलिस लाइन में धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व
आदर्श सहारा टाइम्स
कौशांबी। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी पुलिस लाइन कौशांबी में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया है इस मौके पर पुलिस महकमें के लोगों के साथ-साथ आसपास के गांव की आम जनता भी श्री कृष्ण जन्मोत्सव देखने के लिए पुलिस लाइन पहुंची है श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पुलिस लाइन को भव्य तरीके से सजाया गया था पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस लाइन कौशाम्बी में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़ी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया एवं विधि विधान से हवन पूजन कर प्रसाद का वितरण किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन जनेश्वर प्रसाद पाण्डेय, प्रतिसार निरीक्षक देवपाल, पुलिस लाइन के समस्त अधि0/कर्मचारीगण एवं उनका परिवार मौजूद रहा। साथ ही पुलिस लाइन में प्रशिणाधीन रिक्रूट आरक्षी भी मौजूद रहे।
