आगामी त्यौहार गणेश उत्सव को लेकर थाने में आयोजित हुई बैठक

आगामी त्यौहार गणेश उत्सव को लेकर थाने में आयोजित हुई बैठक

 

आदर्श सहारा टाइम्स

कौशांबी। आगामी त्यौहार गणेश उत्सव को लेकर थाना परिसर सैनी में गणमान्य नागरिकों व आयोजन समिति के सदस्यों की बैठक बुलाई गयी समिति की बैठक में जिसमें निम्न बिंदुओ पर चर्चा कर सुझाव दिए गए कि त्यौहार में सर्वथा शान्ति बनाए रखें,लाउडस्पीकर उपयोग नियमावली के अनुसार हो, पण्डाल रोड में न हो,पण्डाल में धूम्रपान न हो,रात में पंडाल में अपने दो वालंटियर रखें, एक रजिस्टर रखें समिति के सदस्यों का नाम ‌मोबाइल अंकित हो,पण्डाल में रात को जलने वाले कलश को कपड़े व ज्वलनशील पदार्थो से दूर रखें,बिजली की कटी तार का उपयोग न हो, लोहे के खंभे दूर रखें,विसर्जन समय पर करें शांति व्यवस्था बनी रहे विसर्जन के समय छोटे बच्चों को नदी घाट में ना लें जाएं।थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह की मौजूदगी में बैठक संपन्न हुई उन्होंने कहा कि आपसी भाईचारा बनाए रखें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *