बाजार सब्जी लेने गए व्यक्ति के साथ मामूली बात को लेकर मारपीट कर लिया लहूलुहान, शिकायत
आदर्श सहारा टाइम्स
अजुहा । सैनी कोतवाली के परास गांव का एक व्यक्ति अजुहा बाजार बाइक से सब्जी लेने गया था, इस दौरान मामूली बात को लेकर कुछ लोगों ने मारपीट कर लहूलुहान कर दिया , पीड़ित ने मामले की शिकायती पत्र पुलिस को देकर कार्यवाही की मांग की है ।
सैनी कोतवाली के परास निवासी रियाज अहमद पुत्र जमीलउद्दीन ने सैनी पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि रविवार की शाम पांच बजे वह बाइक से सब्जी लेने अजुहा मंडी गया था , इस दौरान सब्जी मंडी के पास कुछ लोग झगड़ा कर रहे थे। तभी उसने कहा कि रास्ता छोड़कर लड़ो। रियाज का आरोप है कि इतना कहने पर एक व्यक्ति गाली गलौच करते हुए एक साथी के साथ मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। और बाइक उठा ले गया , पीड़ित की शिकायत पर पुलिस जांच पड़ताल कर कार्यवाही में जुट गई है ।
