श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का 12 दिन बाद हुआ विसर्जन
आदर्श सहारा टाइम्स
सिराथू। तहसील राघवपुर गांव में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के 12 दिनों के बाद विसर्जन किया गया है। जहां भक्तों ने अपने प्रेम और श्रद्धा के साथ श्रीकृष्ण जी का विसर्जन किया गया है। विसर्जन होने के दौरान सुबह से भक्तों और श्रद्धा बालक एवं लोगों की उमड़ी।
इस शुभ अवसर पर हर साल की तरह इस बार भी श्रीकृष्ण जी का विसर्जन लोगों ने अपने परंपरा के अनुसार डीजे बज के साथ नाचते-गाते छुमते हुऐ। श्रीकृष्ण भगवान का विसर्जन किया गया है और बड़ी संख्या में लोग देखने को मिले। जिसमें महिला, बड़े बुजुर्ग भी शामिल रहे। जह गीत भजन कीर्तन करते हुए और नचाते – गाते हुए माहौल भक्ति में बनाया। पूरे क्षेत्र में भक्ति का माहौल रहा। और भक्तों ने श्रीकृष्ण , राधे-राधे का जयकारा लगाते हुए अपनी अवस्था प्रकट की।
