गुजरात के जीरा व्यापारी से कोखराज में हुई लूट की घटना में शामिल 50 हजार के इनामिया को STF ने किया अरेस्ट,

गुजरात के जीरा व्यापारी से कोखराज में हुई लूट की घटना में शामिल 50 हजार के इनामिया को STF ने किया अरेस्ट,

 

आदर्श सहारा टाइम्स

कौशाम्बी ।  कोखराज थाना क्षेत्र में गुजरात के जीरा व्यापारी भावेश कुमार बारोट पुत्र रमन भाई से 15 मई को लूट की घटना हुई थी,जीरा व्यापारी प्रयागराज से कैश कलेक्शन करके बस से दिल्ली जा रहे थे, बस जैसे ही जायसवाल होटल पर रुकी और वह हाथ में रुपयों का बैग लेकर चाय नास्ता करने के लिये उतरे,तभी एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा पीछे से झपट्टा मारकर बैग लेकर भागने लगा, शोर मचाने पर वहां मौजूद लोगों बदमाश को दौड़ा लिया, जिससे बदमाश हड़बड़ा कर बैग फेककर भाग गया।इस हड़बड़ी में बैग में रखे रूपये व सामान सड़क पर फैल गये थे। बैग में रखे हुये 5 लाख 65 हजार रूपये समेत अन्य सामान उसे मिल गये।

लूट की सूचना पर थाना कोखराज पुलिस पहुंची और पूछताछ के बाद तत्काल सुसंगत धाराओं में मामला कर जांच शुरू कर दी,जांच के दौरान पुलिस ने 10 जून को प्रवीण सिंह देवदा पुत्र राम सिंह देवदा निवासी पंसवाड़ा थाना पंथवाड़ा जनपद बानाशकांठा राज्य गुजरात और देवदा निर्मल सिंह पुत्र उदय सिंह निवासी पंसवाड़ा थाना पंथवाड़ा जनपद बानाशकांठा गुजरात को अरेस्ट कर न्यायालय भेजा गया था।

 

घटना में शामिल फरार आरोपी बदमाश पटेल धवल की गिरफ्तारी हेतु एसपी कौशाम्बी ने टीमों का गठन कर 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया था,वही आईजी रेंज प्रयागराज ने 50,000 रुपये का इनाम घोषित किया था।

पकड़े गए बदमाश पटेल धवल ने गहन पूछताछ करने पर बाताया कि मैं जीरा व्यापारी भावेश कुमार बारोट को पहले से जानता था एवं मैने ही उनका 15.05.2025 को यात्रा हेतु सरोज बस में सीट बुक की थी, वह अपने व्यापार का कैश कलेक्शन करके जा रहे थे, इसकी जानकारी मुझे थी इसलिए लूट करने के उद्देश्य से मैंने अपने 02 साथी प्रवीण सिंह व निर्मल सिंह को उनके पीछे लगा दिया था। वह दोनों भी उसी बस में सवार हो गए जैसे ही बस जायसवाल होटल पर आकर रुकी तो दोनों लोगों ने मौका पाकर व्यापारी से बैग छीनकर भागे थे। भागते समय बैग का चैन खुल गया था और बैग में रखे हुये रुपए सड़क पर बिखर गये थे उसमें से कुछ रुपए लेकर और बैग फेककर वह लोग भाग गये थे।

इसी क्रम में एसटीएफ प्रयागराज टीम ने 50,000/- रू0 के इनामिया वांछित आरोपी पटेल धवल कुमार पुत्र नटवर भाई निवासी ग्राम अडिया थाना हारीज जनपद पाटन राज्य गुजरात को प्रयागराज से अरेस्ट किया गया एवं थाना कोखराज लाकर दाखिल किया गया। थाना कोखराज पुलिस टीम विधिक कार्यवाही के पश्चात आरोपी को न्यायालय में पेश करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *