बीईओ उरुवा ने प्रधानाध्यापकों के साथ विभागीय कार्यों के संपादन व समीक्षा की बैठक की
हरि का वाहन कहलाये जो,खगेस उसी को कहते है। अपने बीईओ वन आये जो,वरुनेस उन्ही को कहते है।
बीईओ उरुवा के कार्यालय सभागार में अगस्त माह की मासिक बैठक संपन्न
आदर्श सहारा टाइम्स
मेजा प्रयागराज । ब्लॉक संसाधन केंद्र,बीआरसी उरुवा के सभागार में महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज के आदेशानुसार शनिवार को मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विकास खंड उरुवा के परिषदीय विद्यालयों के समस्त प्रधानाध्यापक व इंचार्ज प्रधानाध्यापकों के साथ बीईओ उरुवा वरुण मिश्रा ने दो घण्टे उनके साथ बैठकर विभागीय कार्यों के संपादन एवं समीक्षा की जानकारी ली और शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का समय से पालन करने के लिए कहा। बैठक के दौरान विद्यालयों में यू डाइस पोर्टल पर स्टूडेंट प्रोफाइल व ड्रॉप बॉक्स में पड़े स्टूडेंट को संबंधित विद्यालय में इंपोर्ट करने की समीक्षा, प्रत्येक विद्यालयों द्वारा प्रेरणा पोर्टल पर समय सारणी को अपलोड करना, डीबीटी से संबंधित कार्यों का सत प्रतिशत पूर्ण किया जाना, इंस्पायर अवार्ड हेतु उच्च प्राथमिक विद्यालयों व कंपोजिट विद्यालयों से कम से कम पांच बच्चों के रजिस्ट्रेशन की स्थिति की जानकारी, ओलंपियाड ( गणित,अंग्रेजी,विज्ञान,सामान्य ज्ञान ) में विद्यालय स्तर पर बच्चों को प्रतिभा कराए जाने की समीक्षा, शैक्षिक सत्र 2025-26 में नवीन नामांकन का रजिस्ट्रेशन एवं पुराने छात्रों को प्रेरणा पोर्टल पर सत्यापित किए जाने की समीक्षा, विद्यालय में जर्जर भवन से संबंधित सूचनाओं की समीक्षा, ऑपरेशन कायाकल्प की 22 पैरामीटर पर संतृप्तिकरन हेतु हो रहे कार्यों की गुणवत्ता की सत्यापन की स्थिति, कंपोजिट धनराशियों का व्यय विवरण विद्यालय की बाहरी दीवारों पर लिखवायें जाने के संबंध में जानकारी, एमडीएम के अंतर्गत विद्यालय में मानक के अनुसार रसोईया चयन की स्थिति, समर्थ ऐप पर दिव्यांग बच्चों की उपस्थिति प्रतिदिन अपडेट करने, विद्यालय समय अवधि के दौरान शौचालय खुले होने की स्थिति तथा विद्यालय निरीक्षण के दौरान अद्यतन शिक्षक डायरी की समीक्षा आदि अन्य और कई बिंदुओं में समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक व मीटिंग के अंत मे संविलियन विद्यालय समोगरा,उरुवा की सहायक अध्यापिका संध्या पाल द्वारा स्वरचित बीईओ उरुवा वरुण मिश्रा के व्यक्तित्व व स्वभाव पर लिखी एक बहुत ही सुंदर पंक्तियों को गाकर सभी के सामने सुनाया और फिर स्वरचित पंक्तियों की ” मान-पत्र ” बीईओ उरुवा को भेंट की। स्वरचित पंक्तियों की कुछ लाइनें है—
*” हरि का वाहन कहलाये जो,खगेस उसी को कहते है। अपने बीईओ वन आये जो,वरुनेस उन्ही को कहते है।। “*
बीईओ उरुवा ने शिक्षिका का आभार व धन्यवाद देते हुए कहा कि कविता का विषय अतिशयोक्ति पूर्ण है,किंतु कविता के शब्द,भाव और साहित्य सौंदर्य में कुछ भी अतिशयोक्ति नहीं है। उक्त अवसर पर पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ उरुवा के अध्यक्ष विनोद मिश्रा, एआरपी उरुवा अजीत मिश्रा, रामानंद शुक्ला, जगदीश मिश्रा, पूर्व सीनियर एआरपी राजेश मिश्रा, प्रीतम दास, पुष्पेंद्र शुक्ला व प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष विनोद शुक्ला, मंत्री संदीप पांडेय, दिवाकर दत्त मिश्रा, राजेश कोलहा, पुष्कर दुबे, प्रदीप तिवारी, सरस्वती द्विवेदी, स्तुति श्रीवास्तव, शिप्रा, माया तिवारी, चित्रा शुक्ला, सशिकांता सैनी, सुनील मिश्रा, निशा, विद्या यादव, प्रतिभा अवस्थी, राजेश्वरी सिंह, चित्रपाल सिंह, अजीत तिवारी, गीता यादव, शालनी अग्रवाल, गिरीश श्रीवास्तव, सुनीता सिंह, मंगला प्रसाद, विजय कुमारी त्रिपाठी, रजनी गुप्ता, उमाशिव पांडेय, अखिलेश दुबे, ओम प्रकाश द्विवेदी, रमाकांत सिंह, राम सजीवन, पुष्पलता सिंह, कृष्णाकांत सिंह आदि विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व इं.प्र.अध्यापक उपस्थित रहें।।
