मेजा में बोलन धाम मेले में महाभारत काल से जुड़े इस प्राचीन मंदिर में पहले दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी
आदर्श सहारा टाइम्स
मेजा,प्रयागराज। मेजा में स्थित ऐतिहासिक बोलननाथ धाम में दो दिवसीय मेले की शुरुआत हो गई है। मेला सुबह 8 बजे से आरंभ हुआ। महाभारत काल से जुड़े इस प्राचीन मंदिर में पहले दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई।
बोलननाथ धाम की मुख्य विशेषता यहां की शिवलिंग है। इस स्थान का इतिहास पांडवों और राक्षस हिडिंबा से जुड़ा है। प्राचीन काल में यहां स्थापित मूर्तियां बोलने की क्षमता रखती थीं। इसी कारण इस स्थान का नाम बोलननाथ पड़ा।
यह मेला हर साल भादो मास की हरतालिका तीज के बाद बड़े रविवार और सोमवार को लगता है। मेले में बच्चों के लिए राउंडिंग झूला, रेलगाड़ी और मिक्की माउस विशेष आकर्षण हैं। खान-पान में चाट, चाउमीन और गुड़ की जलेबी की दुकानें लगी हैं।
मेजा थाना प्रभारी दीनदयाल सिंह पुलिस बल के साथ शाम 6:30 बजे तक सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहे। पहला दिन शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। कल श्रद्धालुओं की अधिक संख्या की संभावना को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है।
