भीम सेना ने दोहरी शिक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल, ‘समान शिक्षा-समान अधिकार’ अभियान शुरू करने की घोषणा

भीम सेना ने दोहरी शिक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल, ‘समान शिक्षा-समान अधिकार’ अभियान शुरू करने की घोषणा

 

आदर्श सहारा टाइम्स

मांडा, प्रयागराज।  मांडा क्षेत्र के भीस बेदौली गांव में शनिवार को एक जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें भीम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट भीमराव गौतम ने देश की दोहरी शिक्षा प्रणाली पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि जब देश और संविधान एक है, तो फिर शिक्षा व्यवस्था अलग-अलग क्यों होनी चाहिए?
सभा में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण, छात्र और युवा शामिल हुए।
इस कार्यक्रम का आयोजन अभिषेक कुमार गौतम (जिलाध्यक्ष, युवा मोर्चा) के नेतृत्व में किया गया।
गौतम ने कहा कि आज भी गरीब और गांव के बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं मिल पा रही है। अमीर बच्चे महंगे प्राइवेट स्कूलों में पढ़ते हैं, जबकि गरीबों के लिए सरकारी स्कूल हैं जिनकी हालत अक्सर खराब रहती है।
उन्होंने बताया कि भीम सेना जल्द ही “समान शिक्षा, समान अधिकार” नाम से एक अभियान शुरू करेगी, जिससे सभी बच्चों को एक जैसी और अच्छी शिक्षा मिल सके।
सभा में एडवोकेट भीमराव गौतम ने भी लोगों को संबोधित किया और कहा कि भीम सेना हमेशा गरीब, पीड़ित और वंचित समाज की आवाज उठाती रही है। उन्होंने समाज में जारी भेदभाव और गरीबी पर चिंता जताई।
सभा के अंत में सैकड़ों लोगों ने भीम सेना की सदस्यता भी ली और संगठन को अपना समर्थन दिया।
सभा में अभिषेक कुमार गौतम, रोहित कुमार गौतम, अशोक कुमार गौतम, भोला नाथ गौतम, सुनील कुमार गौतम, सतई लाल, जगदीश प्रसाद विश्वकर्मा, राजेश वर्मा, राजन कुमार,सुशील कुमार,रिंकी सोनकर, लक्ष्मी देवी, पार्वती देवी, सुशीला देवी, रीता देवी सहित सभा में सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *