जनपद कौशांबी पुलिस का स्वच्छता अभियान: पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के निर्देशन में चलाया जा रहा विशेष अभियान
आदर्श सहारा टाइम्स
कौशाम्बी। पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार के कुशल निर्देशन में कौशांबी जनपद की पुलिस न केवल कानून व्यवस्था बनाए रखने में अग्रणी भूमिका निभा रही है, बल्कि सामाजिक जागरूकता एवं स्वच्छता के क्षेत्र में भी अनुकरणीय कार्य कर रही है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार प्रत्येक रविवार को जिले के सभी थाना एवं चौकियों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।
आज दिनांक 20 जुलाई 2025 (रविवार) को भी जनपद के सभी थानों व चौकियों पर तैनात पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा श्रमदान करते हुए पूरे परिसर की विधिवत सफाई की गई। इस अभियान के अंतर्गत थाना एवं चौकी परिसरों के अलावा कार्यालय कक्षों में रखे अभिलेखों का सुव्यवस्थित वर्गीकरण एवं धूल-मिट्टी से मुक्त किया गया, शस्त्रागार में रखे हथियारों की अच्छी तरह जांच-पड़ताल व धूल रहित साफ-सफाई की गई, इस अभियान के दौरान सभी कर्मियों ने व्यक्तिगत स्वच्छता व सामूहिक जिम्मेदारी की भावना के साथ कार्य किया। स्थानीय थाना प्रभारी की निगरानी में सफाई कार्य न केवल कर्मठता से किया गया, बल्कि इस प्रयास को एक सकारात्मक माहौल में अंजाम दिया गया। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि यह अभियान केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्धता का परिचायक है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह गतिविधि प्रत्येक रविवार को नियमित रूप से चलती रहेगी, जिससे थाना-चौकी परिसर स्वच्छ, सुरक्षित और अनुशासित वातावरण प्रदान कर सकें।
जनता के साथ-साथ स्वयं पुलिस बल में भी स्वच्छता को लेकर एक नई सोच विकसित हो रही है। यह पहल निश्चित रूप से “स्वच्छ भारत अभियान” के उद्देश्यों को सशक्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
कौशांबी पुलिस का यह प्रयास न केवल प्रेरणादायक है, बल्कि अन्य विभागों के लिए भी अनुकरणीय बन सकता है।