मेजा में तालाब में डूबने से किशोर की मौत मचा कोहराम
आदर्श सहारा टाइम्स
मेजा,प्रयागराज। मेजा थाना क्षेत्र सिरसा चौकी अंतर्गत सिकटी गांव में रविवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, रियाज अली का इकलौता बेटा राज (16) तालाब में डूब गया। अपने साथियों के साथ नहाने गए राज की अचानक गहरे पानी में डूबने लगा ग्रामीणों ने देखा तो हो हल्ला होने लगा देखते ही देखते लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद किशोर को तालाब से बाहर निकाला गया और आनन-फानन में उसे सीएचसी रामनगर ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने राज को मृत घोषित कर दिया। बेटे की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
राज अपने पिता रियाज अली की पहली पत्नी का बेटा था। राज के जन्म के एक महीने बाद ही उसकी मां का निधन हो गया था। इसके बाद रियाज ने दूसरी शादी की और फिलहाल अपनी दूसरी पत्नी रेहाना बेगम और एक बच्ची के साथ दिल्ली में रहकर एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। जैसे ही बेटे की मौत की सूचना मिली, वह तुरंत दिल्ली से गांव के लिए रवाना हो गया।
ग्रामीणों के अनुसार, राज बेहद शांत और होनहार बालक था, जो पूरे परिवार की उम्मीदों का केंद्र था। उसके मौत से पूरे गांव में मातम छा गया । सूचना पर सिरसा चौकी प्रभारी मय फोर्स मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटे। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल।