रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण छात्राओं को पीएम श्री राजकीय इंटर कालेज बेंरी मांडा में दिया जा रहा
आदर्श सहारा टाइम्स
मांडा ,प्रयागराज। रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण छात्राओं को पीएम श्री राजकीय इंटर कालेज बेंरी मांडा में दिया जा रहा ।
सरकार ने बालिकाओं की सुरक्षा और आत्मनिर्भरता को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा कदम उठाया है। बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा और स्वावलंबन के लिए उच्च राजकीय विद्यालयों की छात्राओं को रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह कार्यक्रम
जिले के 26 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षण कराया जा रहा है। तीन महीने चलने वाले इस प्रशिक्षण का उद्देश्य बच्चियों को शोहदों व असामाजिक तत्वों से अपनी रक्षा करने के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से सक्षम बनाना है। महीने में 24 दिन प्रशिक्षण होगा। इसके लिए जिले में तैनात व्यायाम शिक्षक और विशेष रूप से प्रशिक्षित अनुदेशक नियुक्त किए गए हैं, जिन्हें पिछले वर्ष ही आत्मरक्षा के बारे में विभिन्न कौशलों का प्रशिक्षण दिलाया गया था। प्रशिक्षण के दौरान जूडो, ताइक्वांडो, कराटे, नानचाकू, आइकीडो जैसी मार्शल आर्ट तकनीकों के साथ-साथ ग्रैपलिंग, जॉइंट लॉक, स्ट्रगल होल्ड और चोक जैसी व्यावहारिक विधियां सिखाई जाएंगी।
प्रशिक्षण शिक्षक विकास गुप्ता ने बताया कि इस पहल से ग्रामीण व शहरी दोनों क्षेत्रों की छात्राओं को समान रूप से लाभ मिलेगा। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद बालिकाओं के प्रदर्शन का मूल्यांकन भी किया जाएगा। जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य धर्मेन्द्र कुमार सरोज, आलोक कुमार पाठक, मंगला प्रसाद तिवारी आलोक कुमार मिश्र, गंगा प्रसाद मिश्र ,मनीष कुमार यादव, पंकज मिश्रा आदि शिक्षक शिक्षिकाए मौजूद रहे।
