आंगनबाड़ी दाई से अभद्रता व धमकी के आरोप में कोर्ट के आदेश पर मधवामई प्रधान के पुत्र पर मुकदमा

आंगनबाड़ी दाई से अभद्रता व धमकी के आरोप में कोर्ट के आदेश पर मधवामई प्रधान के पुत्र पर मुकदमा

 

आदर्श सहारा टाइम्स

सिराथू कौशांबी । सैनी कोतवाली क्षेत्र के मधवामई गांव निवासी संगीता देवी पत्नी सुरेश कुमार ने बताया कि वह विकास खंड सिराथू के मधवामई में आंगनबाड़ी में दाई के पद कार्य करती है। संगीता देवी का आरोप है कि ग्राम सभा के प्रधान का पुत्र की आये दिन गाँव में गुण्डई करता है, और अपनी माँ के ग्राम प्रधान होने का नाजायज फायदा उठाते हुए प्रधानी का रौब जमाकर गलत काम करता है। साथ ही आंगनबाडी में सरकार की तरफ से विद्यालय में बच्चों के खाने व खेलने कूदने से सम्बन्धित सामान दाल, दलिया, रिफाइण्ड, व बच्चो के लिए खिलौने इत्यादि आते है जो बच्चो के उपयोग में दिया जाता है। लेकिन प्रधान पुत्र दबंगई से प्रधानी का दबाव बनाते हुए उपरोक्त सामान आंगनबाडी केन्द्र से अपने घर उठा ले जाता है। ग्राम प्रधान से शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नही की। संगीता देवी के मुताबिक प्रधान पुत्र 16 अप्रैल को आंगनबाडी केन्द्र में आया और केन्द्र में रखा रिफाइण्ड, दाल, व खिलौना फिर से उठाकर ले जाने लगा। इस बात का विरोध करने पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा । पीड़िता ने सैनी कोतवाली, एसपी कार्यालय में शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की लेकिन कोई कार्यवाही न होने पर न्यायालय की शरण में गई , न्यायालय के आदेश पर सैनी पुलिस ने विनोद कुमार उर्फ बजरंगी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुट गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *