गांव समाज में जनहित मुद्दों के समाधान हेतु हमेशा रहूंगा तत्पर– शुभम तिवारी
आदर्श सहारा टाइम्स
शैलेश कुमार कुशवाहा
उरुवा,प्रयागराज।उरूवा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सभा अमिलिया कला से इस बार युवा वर्ग के शुभम तिवारी ने आदर्श सहारा टाइम्स के संवाददाता शैलेश कुमार कुशवाहा से आगामी पंचायत चुनाव के बारे ख़ास बातचीत के दौरान बताया कि मैं क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव लडूंगा ।और अपने गांव में जो भी समस्या होगी उसको पूरा करने का काम करूंगा। आगे शुभम तिवारी ने बताया कि जिस प्रकार ग्राम प्रधान छोटा विधायक ही होता है इसी प्रकार क्षेत्र पंचायत सदस्य भी छोटा प्रधान होता है और अपने गांव में प्रधान के बराबर जनता के लिए कार्य करवा सकता है। लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि लोग चुनाव के बाद अपने जनता को भूल जाते हैं।
लेकिन मैं जनता को विश्वाश दिलाता हूं कि मैं अपने जनता के हित के सर्वोपरि खड़ा रहूंगा और उनके हित के लिए लड़ाई लडूंगा।
