दो बाइकों की भीषण टक्कर में तीन घायल, मचा सनसनी
आदर्श सहारा टाइम्स
मेजा, प्रयागराज। मेजा थाना क्षेत्र के तेन्दुआ कला गांव के समीप उस्मान का डेरा बाजार के पास मोड़ पर दो बाइकों की भीषण टक्कर में महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल। सूचना पर मेजा पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भिजवा कर जाच पड़ताल में जुटे।
जानकारी अनुसार आशुतोष द्विवेदी उम्र लगभग 40 वर्ष पुत्र हृदय नारायण द्विवेदी निवासी ग्राम जेरा थाना मांडा अपने बुलेट से मेजा जाते समय ग्राम तेंदुआ कला में उस्मान का डेरा बाजार मोड़ पर पहुंचे ही थे कि सामने की ओर से आ रही हीरो होंडा मोटरसाइकिल सवार पुष्पेंद्र मिश्रा उम्र लगभग 50 वर्ष पुत्र भगवान प्रसाद मिश्रा निवासी अमहा थाना मांडा अपनी पत्नी श्रीमती छाया मिश्रा उम्र लगभग 45 वर्ष के साथ से जोरदार टक्कर होने के कारण तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज हेतु अस्पताल भेज कर जांच में जुटे।
