म्योहाल हॉस्टल ने मानसून वॉलीबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच जीता

म्योहाल हॉस्टल ने मानसून वॉलीबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच जीता

दो दिवसीय मानसून वॉलीबाल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ।

आदर्श सहारा टाइम्स

मेजा,प्रयागराज। डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन (डीवीए),प्रयागराज के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय एम.पी.सिंह मेमोरियल ” जिला स्तरीय मानसून वॉलीबाल प्रतियोगिता ” का सोमवार को शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता में कुल 24 टीमों ने प्रतिभाग कर अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच म्योहाल स्पोर्ट्स हॉस्टल व देव स्पोर्ट्स एकेडमी नैनी के बीच खेला गया। जिसमें म्योहाल स्पोर्ट्स हॉस्टल ने देव स्पोर्ट्स एकेडमी नैनी की टीम को 25 – 21 व 25 – 23 अंकों से हराकर मानसून वॉलीबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच जीत लिया। प्रतियोगिता के खेले गए अन्य मैचों में बीएनटी कॉलेज मेजारोड़ ने फूलमती इंटर कॉलेज को, 71 आर्मी प्रयागराज ने एलडीसी क्लब सोरांव को, म्योहाल ट्रेनीज क्लब ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की टीम को, 13 आर्मी इंजीनियरिंग प्रयागराज ने केवीएम कॉलेज कमला नगर को, 111 टीए बटालियन आर्मी ने मदन मोहन मालवीय स्टेडियम को, देव पब्लिक स्कूल नैनी ने सीएमपी कॉलेज को, एनसीसी हेड क्वाटर प्रयागराज ने 1871 आर्मी टीम को, पुलिस लाइंस क्लब प्रयागराज ने पटेल नगर स्पोर्टिंग क्लब को, प्रधान डाकघर ने आर्या नगर स्पोर्टिंग क्लब को, देव स्पोर्ट्स एकेडमी ने 71 बटालियन आर्मी को, म्योहाल स्पोर्ट्स हॉस्टल ने स्पोर्ट्स स्टेडियम प्रयागराज को हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। खेल के दौरान अल्ताफ अली, मुकेश शुक्ला, असफाक अहमद व संतोष भास्कर ने निर्णायक की भूमिका अदा की। प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अंतरराष्ट्रीय वॉलीबाल कोच डॉ.वीर सिंह ने स्व.एम.पी.सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के पश्चात फीता काटकर खेल प्रारंभ करने की विधिवत घोषणा की। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित बेसिक शिक्षा विभाग के खंड शिक्षा अधिकारी वरुण मिश्रा व सीनियर पोस्ट मास्टर प्रमिला यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। आयोजन सचिव राजेश वर्मा ने आये हुए अतिथियों का बुके भेंटकर व बैच लगाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन,प्रयागराज के महासचिव आर.पी.शुक्ला ने किया और विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित खंड शिक्षा अधिकारी वरुण मिश्रा को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका स्वागत एवं अभिनन्दन किया। उक्त अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभात राय, संगठन सचिव प्रमोद राय, लेफ्टिनेंट कर्नल आर्मी मयंक भरद्वाज, कैप्टन अगत, आत्मा राम गिरी, रामाश्रय राय, आनंद शर्मा, अजय राय, संजय राय, सतेंद्र पांडेय, सुरेंद्र यादव, गौरव भट्ट, आशीष कनौजिया, नृपजीत सिंह सचान, रविकांत यादव, हरिशंकर सिंह व आशीष यादव, प्रीतम दास, रवि वर्मा व राकेश भास्कर आदि लोग उपस्थित रहें। आज सुबह 10 बजे से शेष मैच खेले जाएंगे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *