युवक की सड़क हादसे में मौत, मचा सनसनी 

युवक की सड़क हादसे में मौत, मचा सनसनी

 

आदर्श सहारा टाइम्स

कौशाम्बी । पिपरी थाना क्षेत्र के मनौरी विद्युत केंद्र के पास रविवार रात 10 बजे पैदल जा रहे युवक को तेजगति वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और सड़क पर गिर पड़ा आसपास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया है जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है घटना की जानकारी परिवार के लोगों को दे दी गई है जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

जानकारी के मुताबिक चरवा थाना क्षेत्र के बिरौली गांव निवासी रामबाबू उम्र 30 वर्ष पुत्र स्वर्गीय किशोरी लाल रविवार की रात्रि 10:00 बजे मनौरी पावर हाउस के पास सड़क पर पैदल जा रहे थे इसी बीच अचानक तेज गति वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दिया जिससे वह सड़क पर गिर पड़े गंभीर घायल हो गए हैं दुर्घटना देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक दुर्घटना करने वाला वाहन चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया है घटना की जानकारी लोगों ने थाना पुलिस और एंबुलेंस को दी है और दुर्घटना के शिकार रामबाबू को इलाज के लिए पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चायल पहुंचाया है जहां डॉक्टरों ने मृतक घोषित कर दिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच पड़ताल में जुटे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *