सरकार की मंशा पर फेरा जा रहा है पानी आखिर कौन है जिम्मेदार ठेकेदार या प्रशासनिक अधिकारी
आदर्श सहारा टाइम्स
उरुवा, प्रयागराज। विकासखंड मेजा ग्राम सभा पट्टीनाथराय में सरकार की तरफ से हर घर जल जीवन मिशन के तहत बनवाए जा रही पानी टंकी अभी तक नहीं बन पाई ।अगर देखा जाए तो पूरे ग्राम सभा में पाइप बिछाई जा चुकी है नल भी लग चुके हैं लेकिन पानी की टंकी अभी तक तैयार नहीं हुई कार्य प्रारंभ की तिथि 18/07/ 2023तथा कार्य समाप्त होने की तिथि 17/04/2025 है ।अगर वर्तमान समय में देखा जाए तो सिर्फ टंकी के नाम पर पिलर तैयार है ।जिसकी ऊंचाई लगभग 20 फीट होगी बाकी कोई कार्य नहीं हो रहा है यहां तक अगर देखा जाए तो यहां पर बकायदे बोर्ड लगा है ।जिसमें साफ-साफ दिख रहा है की कार्य समाप्त हो चुका है अगर कार्य समाप्त हो गया डेट के हिसाब से तो लोगों के घर में पानी कब पहुंचेगा आखिर इसका कौन है जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी या तो ठेकेदार सरकार हर घर जल जीवन मिशन के तहत पानी पहुंचाने का वादा करती है लेकिन इस तरह के कार्य प्रणाली पर कब लगेगा अंकुश देखना यह है कि कब सोए हुए अफसर जागेंगे जिससे जल जीवन मिशन पूरा हो सके।।