जिलाधिकारी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय बारा का किया आकस्मिक निरीक्षण
कौशाम्बी । जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने आज उच्च प्राथमिक विद्यालय बारा का आकस्मिक निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने आकस्मिक निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया, जिसमें सहायक अध्यापिका संजीता प्रजापति चिकित्सीय अवकाश तथा प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक रिजवान अहमद एवं सहायक अध्यापिका प्रभा सिंह उपस्थित पाई गई। निरीक्षण के दौरान नामांकित 101 बच्चों के सापेक्ष 34 बच्चे उपस्थित पाए गए। उन्होंने प्रधानाध्यापक को बच्चों की उपस्थिति और बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कक्षा 06 में पहुंचकर बच्चों से अंग्रेजी की पुस्तक पढ़वाकर शिक्षा की गुणवत्ता को परखा। शिक्षा की गुणवत्ता ठीक पाई गई। उन्होंने बच्चों से मध्यान्ह भोजन में आज क्या मिला एवं भोजन की गुणवत्ता की जानकारी प्राप्त करते हुए प्रधानाध्यापक से कहा कि बच्चों को मीनू के अनुसार गुणवत्तापूर्ण भोजन प्रदान किया जाय। उन्होंने बच्चों से संवाद करते हुए कहा कि घर जाकर क्लास में पढ़ाए गए लेसन का अभ्यास करें तथा मेहनत के साथ पढ़ाई करें।
