शिक्षक ने ट्रेन के सामने कूद कर किया आत्महत्या, मचा कोहराम
आदर्श सहारा टाइम्स
कौशाम्बी। संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मनोहर गंज रेलवे स्टेशन के पास रेल लाइन पर ट्रेन के आगे कूद कर एक शिक्षक ने आत्महत्या कर लिया है जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी है पुलिस ने शिक्षक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है शिक्षक पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र का रहने वाला है।
जानकारी के मुताबिक हीरालाल उम्र 33 वर्ष पुत्र सरजू प्रसाद निवासी धबाड़ा थाना पश्चिम शरीरा कंपोजिट विद्यालय बनी खास में शिक्षक के पद पर तैनात थे शिक्षक राम बहादुर जवाहरलाल हीरालाल और चंद्रशेखर सहित चार भाई है चंद्रशेखर पुलिस विभाग में तैनात है उसकी डेढ़ महीने बाद शादी होने वाली थी भाई की शादी की बात को लेकर घर परिवार में तनाव बना हुआ था पारिवारिक तनाव से परेशान शिक्षक हीरालाल ने संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मनोहरगंज स्टेशन के पास ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर लिया है उनके शरीर के टुकड़े हो गए हैं जानकारी मिलने के बाद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी है मौके पर पहुंची पुलिस ने शिक्षक के शव की शिनाख्त करते हुए घटना की जानकारी परिवार के लोगों को दी शिक्षक के मौत की जानकारी मिलते ही रोते बिलखते परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए हैं उसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है परिवार में कोहराम मचा हुआ है तीन साल पहले शिक्षक की शादी मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के डिहवा गांव में हुई थी डेढ़ वर्ष पूर्व उनकी पत्नी ने एक बच्चे को जन्म दिया है शिक्षक की मौत के बाद पत्नी और बच्चे रो-रो कर बुरा हाल है।
