उपजिलाधिकारी द्वारा किसान यूनियन के पदाधिकारियों के साथ की बैठक
आदर्श सहारा टाइम्स
कौशाम्बी । उपजिलाधिकारी आकाश सिंह की अध्यक्षता में किसान यूनियन के पदाधिकारियों के साथ तहसील चायाल में बैठक की गयी। जिनके साथ निम्न बिन्दुओ पे चर्चा की गयी फसल बीमा योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक किसानों को लाभ करने हेतु मांग की गई, उर्वरक ओवर रेटिंग ना हो इस संबंध में सतत निगरानी कर ली जाए और किसानों से भी संपर्क कर लिया जाए, धान के फसल ( हाइब्रिड )की खरीद न होने के कारण आगामी धान फसल के विक्रय हेतु हाइब्रिड धान का अधिक से अधिक कृषकों का सरकारी क्रय केन्द्रो के माध्यम से क्रय किया जाए, उच्च गुडवत्ता वाले बीज की उपलब्धता आगामी रवि सीजन में समय से कराई जाए जिससे किस समय से बुआई कर सके, फायर ब्रिगेड स्टेशन स्थापित करने की मांग की गयी, चल और नेवादा में किसान कल्याण भवन की मांग की गयी, मृदा परीक्षण के आधार पर उर्वरकों का क्रय किया जाए और समय से मृदा परीक्षण भी किया जाए, मिलेट्स को बढ़ावा देने हेतु विषयो पे विस्तार से चर्चा हुई।
इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी डॉ संतराम, सहायक आयुक्त/सहायक निबंधक सहकारिता मोहिसिन जमील, अधिशाषी अभियंता सिचाई विभाग जगदीश लाल, देवेंद्र नाथ तिवारी सहायक विकास अधिकारी कृषि विकासखंड चायल, भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष चंदू तिवारी , जिला प्रवक्ता आशीष शुक्ला, तहसील अध्यक्ष मोहम्मद साहिद, किसान यूनियन् के पदाधिकारियों मे कैलाश, शोभनाथ, उत्तम कुमार , प्रमोद कुमार, सगीर अहमद प्रगतिशील कृषक उपस्थित रहे।
