मेजा मे माँ विंध्यवासिनी चैरिटेबल अस्पताल को किया गया सीज
दो दिन पहले बावासीर का आपरेशान कराने गया था व्यक्ति हुई थी मौत
आदर्श सहारा टाइम्स
मेजा,प्रयागराज। मेजा क्षेत्र के सिरसा पुलिस चौकी अंतर्गत रमकियान मोहल्ला में माँ विंध्यवासिनी चैरिटेबल अस्पताल बंगाली डाक्टर के द्वारा अजीत कुमार निषाद उर्फ शनि पुत्र रामबाबू निषाद निवासी सिरसा बाजार (बभनौटी मुहल्ला) थाना मेजा को इंजेक्शन लगाने से युवक की मौत हो गई। जिससे मुहल्ले में हड़कंप मच गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिरसा बाजार के रमकियान मोहल्ला में बंगाली डाक्टर के द्वारा इंजेक्शन लगाने से युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप।स्वास्थ्य विभाग की टीम गुरुवार को पहुंचकर अस्पताल को किया सीज स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कहा कि जितने भी मेजा , उरुवा, क्षेत्र में अवैध अस्पताल और मेडिकल स्टोर अल्ट्रासाउंड क्षेत्र में चल रहे हैं सब के ऊपर कठोर करवाई किया जाएगा ।
