बाइक से गिरकर महिला की मौत,घर में मचा कोहराम
आदर्श सहारा टाइम्स
मेजा, प्रयागराज। मेजा थाना क्षेत्र के सोरांव गांव निवासी शीतला प्रसाद बुधवार को अपनी पत्नी केवला देवी 68 वर्ष के साथ बाइक से अपने एक रिश्तेदार को देखने जो प्रयागराज के स्वरूप रानी अस्पताल में भर्ती थे उनको देखने जा रही थी।
जैसे ही वह नैनी के लेप्रोसी चौराहे पर पहुंची इसी दौरान वह बाइक से नियंत्रण खो दिया और गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन फानन में नजदीक के अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया। घर शव पहुंचते ही कोहराम मच गया । गुरुवार को छतवा गंगा घाट पर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
