दलित छात्र को कॉलेज ने नहीं दिया एमए का अंकपत्र, छात्र ने थाने में दी शिकायत

दलित छात्र को कॉलेज ने नहीं दिया एमए का अंकपत्र, छात्र ने थाने में दी शिकायत

आदर्श सहारा टाइम्स

मांडा,प्रयागराज । मांडा क्षेत्र स्थित महावीर कैलाश पीजी कॉलेज कोसड़ा कलां में पढ़ने वाले एक अनुसूचित जाति (दलित) छात्र को एमए समाजशास्त्र के अंकपत्र (मार्कशीट) न दिए जाने का मामला सामने आया है। छात्र ने कॉलेज प्रशासन पर मानसिक उत्पीड़न और अपमानित करने का आरोप लगाया है।
पीड़ित छात्र सुरेन्द्र कुमार सोनकर, निवासी भरथीपुर थाना माण्डा, तहसील मेजा , प्रयागराज ने थाने पर लिखित शिकायती पत्र देकर बताया कि वह सत्र 2020 तक एमए समाजशास्त्र द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर में अध्ययनरत था। छात्र का कहना है कि उसने सभी आवश्यक परीक्षा, प्रैक्टिकल, एडमिशन शुल्क आदि समय पर जमा कर दिए थे, बावजूद इसके उसे अब तक उसकी एमए की मूल अंकपत्र (मार्कशीट) प्रदान नहीं की गई है।
शिकायत में सुरेन्द्र ने लिखा है कि कॉलेज प्रशासन ने पहले फोटो गलत होने का हवाला देकर सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्र (हाई स्कूल, इंटर, बीए की मार्कशीट), आधार कार्ड, जाति प्रमाणपत्र, दो नोटरी हलफनामा आदि दस्तावेज मांगे। छात्र ने ये सभी दस्तावेज नियमानुसार जमा कर दिए। इसके बाद भी उसे बार-बार टालमटोल कर कॉलेज से भगा दिया गया।
छात्र ने आरोप लगाया कि एक सप्ताह बाद जब वह फिर से कॉलेज गया, तो वहां कार्यरत एक कर्मचारी ने उसे धमकी दी और कॉलेज से अपमानित कर निकाल दिया। इसके बाद मजबूर होकर सुरेन्द्र कुमार ने थाना प्रभारी को शिकायती पत्र देकर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है।
पीड़ित छात्र ने मांग की है कि कॉलेज प्रबंधन पर उचित कानूनी कार्रवाई करते हुए उसका मूल अंकपत्र जल्द से जल्द जारी कराया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *