एक ही गांव के दो बच्चों की तालाब में डूबने से मौत, गांव में मातम का माहौल
आदर्श सहारा टाइम्स
प्रयागराज । एक ही गांव के दो बच्चों की तालाब में डूबने से मौत, गांव में मातम का माहौल
जानकारी अनुसार फुलपुर थाना क्षेत्र के देवली गांव में बुधवार को अमृत सरोवर में नहाते समय दो बालकों की डूबने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने दोनों के शव बाहर निकाले। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया है।
प्राथमिक विद्यालय देवली गांव के पास स्थित अमृत सरोवर इन दिनों बारिश के पानी से लबालब है। गांव के अवध बिहारी उर्फ तोता राम का बेटा कुशल वर्मा (12), मकबूल अली का बेटा तौहीक (12) और श्याम बहादुर का बेटा उमेश कुमार (11) दोपहर को अमृत सरोवर घूमने गए थे। पानी देख सभी ने नहाने का मन बना लिया। तौहीक और कुशल पानी में उतरते गहराई में चले गए और डूबने लगे।साथियों को डूबता देख उमेश शोर मचाते हुए गांव की ओर भागा। लोगों को जानकारी दी ग्रामीणों की मदद से दोनों को बाहर निकल गया लेकिक दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी। सूचना पर फूलपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटे।परिजनों ने शवों का पोस्टमार्टम करने से इन्कार किया तो पुलिस वापस चली आई।
मृतक कुशल आठवीं और तौहीक नौवीं कक्षा का छात्र था। दोनों के पिता-मेहनत मजदूरी कर परिवार चलाते हैं। मृतक कौशल दो भाइयों में छोटा और तौहीक चार भाइयों में दूसरे नंबर का था। दोनों की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल ।
