वरिष्ठ लेखा परीक्षा अधिकारी का जन्मोत्सव सनातन परंपरा से सम्पन्न
आदर्श सहारा टाइम्स
प्रयागराज। अशोक नगर स्थित निजी आवास पर प्रधान महालेखाकार कार्यालय, उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ लेखा परीक्षा अधिकारी गणेश प्रसाद का जन्मोत्सव भारतीय सनातन परंपरा के अनुरूप श्रद्धा, गरिमा और भक्ति भाव के साथ सम्पन्न हुआ। इस आयोजन का संयोजन सुप्रसिद्ध साहित्यकार, समरसता पुरुष एवं विश्व हिंदू परिषद, काशी प्रांत के धर्मप्रसार विभाग के प्रांत परावर्तन प्रमुख रमेश कुमार शर्मा द्वारा किया गया। उन्होंने यह दर्शाया कि भारतीय परंपरा केवल एक विरासत नहीं, बल्कि जीवन की दिव्य शैली है। दीप प्रज्वलन, तिलक-वंदन, आरती, और प्रसाद वितरण के माध्यम से कार्यक्रम ने न केवल धार्मिक चेतना को जागृत किया, बल्कि एक संस्कारशील व सांस्कृतिक वातावरण भी सृजित किया। यह जन्मोत्सव केवल एक पारिवारिक आयोजन नहीं, बल्कि भारतीय आत्मा से संवाद करता सांस्कृतिक क्षण बन गया। इस अवसर पर विशिष्ट रूप से उपस्थित रहे-राकेश कुमार, राष्ट्रीय महासचिव, भारत मानवता संस्थान एवं गणेश प्रसाद का समस्त परिवार, जिन्होंने उत्साह और श्रद्धा के साथ आयोजन को गरिमा प्रदान की। पूरे आयोजन में दीपों की आभा, पुष्पों की माधुरी और भक्ति की अनुभूति ने इसे एक संस्कार पर्व का रूप दे दिया। आधुनिकता के शोर में यह आयोजन एक मौन संदेश बनकर उभरा- यदि परंपरा हृदय में हो, तो जीवन स्वयं प्रकाशित हो उठता है। जन्म उत्सव को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया।
