रेलवे ट्रैक पर महिला का शव मिला, पुलिस जांच में जुटी
महिला के हाथ पर पूत्तन कुमार लिखा है महिला की पहचान नहीं हो सकी
आदर्श सहारा टाइम्स
करछना, प्रयागराज। करछना थाना क्षेत्र के गधियाव गांव के समीप रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात महिला का जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पहचान करवाने की कोशिश की गई घटना देर रात करीब 11:00 की बताई जा रही है महिला की पहचान नहीं हो पाई है उसके हाथ पर पुत्तन कुमार का टैटू बना हुआ है महिला की पहचान नहीं हो सकी जिसके चलते महिला के शव को सुरक्षित पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया गया है महिला को ट्रेन से गिरने की आंशका जताई जा रही है। महिला रेलवे ट्रैक पर कैसे पहुंची या कोई नहीं बता पा रहा है यह घटना रात की बताई जा रही है पुलिस मौके पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पहचान के लिए लोगों से काफी पूछताछ की लेकिन महिला को कोई नहीं पहचान पाया फिलहाल करछना पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।
