अमिलिया कलां में कई गरीबों के आशियाने चढ़े बारिश की भेंट
आदर्श सहारा टाइम्स
शैलेश कुमार कुशवाहा
उरुवा ,प्रयागराज। प्रयागराज में बारिश और बाढ़ ने ऐसी तबाही मचाई की लोग अब मुश्किलों में है। बरसात के मौसम में कच्चे घरों में रहने वाले गरीबों को बस यही चिन्ता रहती है की ज्यादा बरसात हुई तो घर गिर सकता है और यही मंजर इस समय बाढ़ की वज़ह से ग्रामीण क्षेत्रों में भी देखने को मिल रहा है बाढ़ ने ऐसा तांडव मचाया की शहर गांव सब बाढ़ की चपेट में आ गए। और रही सही कसर इंद्र देवता भी निकाल रहे हैं जिससे ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही है। लगातार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। और बरसात में भीग रहे कच्चे घरों में शिलन से लगातार गरीबों के आशियाने ढह रहे हैं। लेकिन कई जगह न तो ग्राम प्रधान और न तो किसी सक्षम अधिकारी द्वारा मौके का मुआयना किया जा रहा है। जिससे गरीबों को मदद मिल सके। ऐसा ही मामला उरुवा के अमिलिया कलां लाइन दक्षिण में भी है। जहां पिछले दिनों की बारिश से शिलन खाए हुए मकान लगातार जमीदोज हो रहे हैं। लेकिन स्थानीय लोग जिनके घर गिरे हुए हैं उनका कहना है कि न तो ग्राम प्रधान और न तो स्थानीय प्रशाशन द्वारा कोई मदद किया गया है
आपको बताते चलें कि अमीलिया कलां में पिछले दिनों की बारिश में देवकांत आदिवासी , अगमलाल आदिवासी रमजान खान, विनोद कुमार, और निसार खान का कच्चा मकान धराशाई हो गया है। जिसमे किसी प्रकार के मुआवजे की बात तो दूर अभी तक किसी ने मुआयना भी नही किया गया है।
वहीं आगे और बारिश होने की संभावना बनी हुई है जिससे गरीब तबके के लोग चिंतित हैं।
