मांडा में मानदेय न मिलने से रोजगार सेवकों में आक्रोश

मानदेय न मिलने से रोजगार सेवकों में आक्रोश

बीडीओ के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

आदर्श सहारा टाइम्स

मांडा / प्रयागराज।  विकास खंड मांडा प्रयागराज का है । जहां पर रोजगार सेवकों को 6/7 माह से मानदेय न मिलने से भुखमरी की कगार पर आ गए हैं । रोजगार सेवकों के अध्यक्ष  लक्ष्मी शंकर यादव और अजय कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि जुलाई माह में बच्चों का एडमिशन व धान की रोपाई की जाती है । मानदेय न मिलने से ना तो बच्चों का दाखिला हो पा रहा है और ना ही रोपाई हो पा रही है। बार बार खंड विकास अधिकारी द्वारा यह आश्वाशन दिया जाता है कि धनराशि आने पर भुगतान किया जाएगा । रोजगार सेवकों का कहना है कि अभी तक ईपीएफ का भी भुगतान किसी के खाते में नहीं हुआ है । रोजगार सेवकों का यह भी कहना है कि 10 जुलाई को सरकार द्वारा धनराशि अवमुक्त की गई लेकिन बीडीओ मांडा द्वारा किसी को मानदेय नहीं दिया गया । इसलिए संगठन ने यह निर्णय लिया कि जब तक सभी का मानदेय नहीं मिलता है तब तक कोई भी रोजगार सेवक मनरेगा कार्य से मुक्त रहेगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी बीडीओ मांडा और उपायुक्त श्रम रोजगार प्रयागराज होंगे ।

रोजगार सेवकों ने माननीय मुख्यमंत्री से यह मांग किया है कि 1. मानदेय के लिए प्रशासनिक मद से 3.5 प्रतिशत न लागू करके प्रत्येक माह मानदेय खाते में स्थानांतरित की प्रक्रिया लागू की जाए । 2. ईपीएफ का बकाया शत प्रतिशत खाते में स्थानांतरित किया जाए ।

इस मौके पर प्रमोद कुमार ,अवधेश, पारस, राम लाल , विनोद कुमार यादव , संजय कुमार , अजय कुमार विश्वकर्मा , लक्ष्मीशंकर यादव आदि रोजगार सेवक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *