मांडा में बाइक सवार को बस ने रौंदा बाइक सवार की मौके पर मौत, परिजनों ने किया चक्काजाम
आदर्श सहारा टाइम्स
मांडा ,प्रयागराज। मांडा में बाइक सवार को बस ने रौंदा बाइक सवार की मौके पर मौत, परिजनों ने किया चक्काजाम जानकारी अनुसार मांडा थाना अंतर्गत ग्राम सभा महुआरी खुर्द के पास लगभग 4:30 बजे श्याम रथ बस नंबर UP-70 FT0610 ने मोटरसाइकिल सवार सादिक उर्फ कल्लू (उम्र लगभग 24 वर्ष पुत्र स्वर्गीय निजाम अंसारी निवासी ग्राम सभा हंड़िया नकटी को मारी जोरदार टक्कर जिससे मौके पर ही मौत हो गई देखते ही देखते लोगों की भीड़ जुड़ गई ।युवक अविवाहित हैदराबाद में प्राइवेट नौकरी कर परिवार का जीवन यापन करता था ।
सूचना पर परिजनों व आसपास के लोग मौके पर पहुंचकर अभियुक्तों की गिरफ्तारी आदि की मांग को लेकर भारतगंज- मांडा रोड पर आवागमन बाधित कर दिए। सूचना पर मांडा थाना प्रभारी मय फोर्स मौके पर पहुंचकर परिजनों व लोगों से बातचीत करके मृतक के शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही के लिए भेजा।परिजनों द्वारा तहरीर दिया गया बस चालक व कंडक्टर मौके से बस को छोड़कर फरार मांडा पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटे।
