सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘रन फॉर यूनिटी’ के तहत एक भव्य एकता पदयात्रा निकाली गई

सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘रन फॉर यूनिटी’ के तहत एक भव्य एकता पदयात्रा निकाली गई

आदर्श सहारा टाइम्स

मेजा,प्रयागराज । सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘रन फॉर यूनिटी’ के तहत एक भव्य एकता पदयात्रा निकाली गई। बिसहिजन कला स्थित वृंदावन गार्डन से भाजपा जमुनापार जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने हरी झंडी दिखाकर पदयात्रा को रवाना किया।
तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, एनसीसी कैडेट, विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं और स्थानीय नागरिक शामिल हुए। डीजे की धुन पर बजते देशभक्ति गीतों से पूरा माहौल देशप्रेम से ओत-प्रोत रहा। युवा कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भारत माता के जयघोष लगाए।
मेजारोड बाजार होते हुए यात्रा श्यामकली इंटर कॉलेज होते हुए कोहडार मार्ग तक पहुंची, जहां एक सभा का आयोजन किया गया।
सभा में मुख्य अतिथि महापौर गणेश केसरवानी ने कहा कि सरदार पटेल ने भारत की अखंडता और एकता को मजबूत नींव प्रदान की। हमें उनके आदर्शों का पालन करते हुए देश की प्रगति में अपना योगदान देना चाहिए।
सुभाष सिंह पटेल जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा यमुनापार ने इस अवसर पर कहा कि ‘रन फॉर यूनिटी’ समाज में एकता, अनुशासन और राष्ट्रप्रेम का संदेश देती है। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत की सबसे बड़ी ताकत उसकी एकजुटता है।
इस अवसर पर सुभाष सिंह पटेल जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा यमुनापार प्रयागराज, विनोद विश्वकर्मा जिलाउपाध्यक्ष पिमो यमुनापार प्रयागराज, उमेश चन्द्र सोनी पीमो मीडिया प्रभारी यमुनापार, धर्मराज मौर्या, सुरेश सिंह पटेल, राममिलन गुप्ता, आशीष पाल, विनय यादव,जगदीश सरोज, सुरेश विश्वकर्मा,भाजपा के कई पदाधिकारी, कार्यकर्ता और क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *