स्कूटी सवार को रोडवेज बस ने कुचला मौके पर मौत
आदर्श सहारा टाइम्स
कौशाम्बी। पिपरी थाना क्षेत्र के मनौरी महमूदपुर गांव के पास मंगलवार सुबह तेज रफ्तार रोडवेज बस ने स्कूटी सवार को कुचल दिया है जिससे स्कूटी सवार युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई है दुर्घटना देखकर मौके पर सैकड़ो लोगों की भीड़ लग गई बढ़ती भीड़ देखकर बस का चालक रोडवेज बस को सड़क पर खड़े करके मौके से फरार हो गया है मामले की सूचना थाना पुलिस और युवक के परिजनों को दी गई जानकारी मिलते ही युवक के परिजन भी रोते बिलखते घटना स्थल पर पहुंच गए हैं घटनास्थल पर कोहराम मचा हुआ है मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है दुर्घटना के बाद गांव के लोगों में स्पष्ट तौर से आक्रोश देखा जा रहा था मौके पर पहुंची पुलिस ने रोडवेज बस को अपने कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक सूर्योदय उम्र 24 साल पुत्र देवता दीन निवासी उस्मानपुर बिगहरा मंगलवार की सुबह स्कूटी से कहीं जा रहे थे जैसे ही वह महमूदपुर मनौरी के पास पहुंचे तेज रफ्तार रोडवेज बस चालक में स्कूटी सवार को कुचल दिया है जिससे सूर्योदय की घटना स्थल पर तड़प तड़प कर दर्दनाक मौत हो गई है दुर्घटना देखकर गांव के सैकड़ो लोग सड़क पर आ गए हैं भीड़ बढ़ती देख रोडवेज बस चालक सड़क पर बस को छोड़कर मौके से फरार हो गया है सूचना थाना पुलिस को दी गई है मौके पर मौजूद लोगों ने युवक की पहचान करने के बाद उसके परिवार के लोगों को दुर्घटना की सूचना दी है जानकारी मिलते ही रोते बिलखते परिवार के लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटना करने वाली रोडवेज बस को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है दुर्घटना करने वाले चालक की तलाश पुलिस कर रही है।
