अवैध मिट्टी खनन से जुड़े वायरल ऑडियो ने पहले ही कराई पुलिस की किरकिरी, अब जुंए का वायरल वीडियो बना सिरदर्द
क्या पुलिसिंग व्यवस्था पर बट्टा लगा रहा ऊपरी कमाई का जरिया
आदर्श सहारा टाइम्स
आर्य शुक्ला
सिराथू कौशांबी। अपनी लचर कार्यशैली की बदौलत कड़ा धाम थाना पुलिस इन दिनों चर्चा में है, कभी वायरल होता आडियो तो कभी वायरल होती वीडियो ईमानदार पुलिसिंग व्यवस्था पर बट्टा लगा रही है, जिसके चलते क्षेत्र की जनता का स्थानीय पुलिस से ऐतवार खत्म होता जा रहा है, हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग खुले मैदान में हार और जीत का दांव लगाते नजर आ रहे हैं ऐसा नहीं की यह सब पहली बार हो रहा है इससे पहले भी कई बार कड़ा धाम थाना क्षेत्र जुंए के इस खेल को लेकर चर्चाओं में रहा है, बावजूद इसके पुलिस अब तक हार और जीत के इस प्रतिबंध खेल पर अंकुश लगाने में विफल साबित हो रही है…
हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए जुंए के एक वीडियो ने एक बार फिर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है, वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कुछ लोग ताश के पत्ते हांथ में लिए हार और जीत का दांव लगा रहे हैं, सूत्रों की माने तो कड़ा धाम थाना क्षेत्र में आने वाली इस जगह पर दिन के उजाले में जुंए के कई फड़ सजते हैं जिसमें बड़ी संख्या में गैर जनपद प्रतापगढ़ और फतेहपुर के जुंआरी भी अपना लक आजमाने आते हैं, अब ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि पुलिस और उसके मुखबिर तंत्र को आखिर अब तक इसकी भनक क्यों नहीं लगी, या फिर पुलिस जानबूझ कर जुंए के खेल को मौन स्वीकृति दे रहे है, या फिर मामला कुछ और है। फिलहाल वायरल विडियो खबर का पुष्टि आदर्श सहारा टाइम्स नहीं करता है।
