सलहा गांव में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, चार लोग गंभीर रूप से घायल
पुरानी रंजिश ने लिया हिंसक रूप, गांव में तनाव, पुलिस बल तैनात
आदर्श सहारा टाइम्स
कौशांबी। करारी थाना क्षेत्र के सलहा गांव में शनिवार को पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। मामूली कहासुनी से शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते हिंसक संघर्ष में तब्दील हो गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला बोल दिया, जिससे एक पक्ष के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, विवाद की जड़ वर्षों पुरानी जमीन और पारिवारिक रंजिश से जुड़ी हुई है, जिसे लेकर दोनों पक्षों में कई बार कहासुनी हो चुकी थी। शनिवार को किसी बात को लेकर फिर से दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए, और देखते ही देखते हालात बेकाबू हो गए। हाथों में लाठी, डंडे और कुल्हाड़ी लेकर एक-दूसरे पर हमला करने लगे, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई।
इस हिंसक झड़प में एक पक्ष के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया। सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है, जहां उनका इलाज जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही करारी थाने की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और किसी भी अनहोनी से बचने के लिए गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। गांव में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है और पुलिस हालात पर नजर बनाए हुए है। करारी थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से तहरीर प्राप्त की गई है। मामले की जांच की जा रही है और संबंधित धाराओं में केस दर्ज करने की प्रक्रिया प्रचलित है। दोषियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीण डरे सहमे, पुरानी रंजिश के कारण बार-बार बिगड़ते हैं हालात ग्रामीणों का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से आपसी मनमुटाव और रंजिश चली आ रही थी। इससे पहले भी छोटे-मोटे विवाद होते रहे हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से समय रहते सख्ती न बरती जाने के चलते यह रंजिश हिंसक रूप में बदल गई। अब गांव में लोग भय के साए में जी रहे हैं और किसी भी बड़ी घटना की आशंका से सहमे हुए हैं।
