कोखराज थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की से हुई दरिंदगी,आरोपी फरार
आदर्श सहारा टाइम्स
कौशाम्बी। कोखराज क्षेत्र के विदनपुर आमद करारी में 14 जुलाई को बकरी चराने गयी एक 8 वर्ष की नाबालिग बच्ची को गांव का ही पवन कुमार पुत्र जगेश्वर सरोज ने दरिंदगी कर मौके से फरार हो गया घर पहुँचने पर बच्ची ने अपनी माँ को आपबीती सुनाई तो मॉ के होश उड़ गए अपनी बच्ची की हालात को देखते हुए महिला ने कोखराज पुलिस को सूचना दी जिस पर मौके से पहुँची पुलिस ने घटना की जानकारी लेते हुए गम्भीर हालात में बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया हैं अभी तक दुष्कर्मी की गिरफ्तारी नही हो सकी हैं 15 जुलाई को कोखराज पुलिस व फोरेंसिक जांच टीम मौके पर पहुँच घटना स्थल की जाँच कर रही हैं लोगों ने बताया कि घटना विदनपुर रेलवे स्टेशन के पास स्थित टावर के पास की है।
