मेजा में बंगाली डाक्टर के इंजेक्शन लगाने से युवक की मौत, मचा हड़कंप
आदर्श सहारा टाइम्स
प्रयागराज। मेजा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिरसा पुलिस चौकी अंतर्गत रमकियान मोहल्ला में बंगाली डाक्टर के द्वारा एक युवक को इंजेक्शन लगाने से युवक की मौत हो गई। जिससे मुहल्ले में हड़कंप मच गया।
प्राप्त जानकारी अनुसार अजीत कुमार निषाद उर्फ शनि पुत्र रामबाबू निषाद निवासी सिरसा बाजार (बभनौटी मुहल्ला) थाना मेजा की तबीयत खराब होने पर परिजनों ने इलाज के लिए जहां इलाज के दौरान युवक की हुई मौत।
सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार सिरसा बाजार के रमकियान मोहल्ला में बंगाली डाक्टर के द्वारा इंजेक्शन लगाने से युवक की मौत हो गई। सूचना पर मेजा थाना प्रभारी मय फोर्स मौके पर पहुंच जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं। हालांकि खबर लिखे जाने तक मृतक युवक व डाक्टर का नाम स्पष्ट नहीं हो सका था।थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर जांच पड़ताल की जा रही है। लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल परिजनों का आरोप है कि बंगाली डॉक्टर के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई कर परिजनों को न्याय दिलाया जाए। फिलहाल मौत कैसे हुई पुलिस प्रशासन जांच पड़ताल में जुटी।
